झुग्गियां हटाने पर Supreme Court में Review Petition दाखिल करेगी Delhi Congress | वनइंडिया हिंदी

2020-09-05 23

Delhi Pradesh Congress has announced the filing of a review petition against the Supreme Court's order to remove the slums. Congress state president Anil Chaudhary has said that the Supreme Court's decision to remove the slums near the railway tracks will make more than one million poor homeless in the capital Delhi. Therefore, the state Congress will file a review petition in the Supreme Court.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा है कि रेल की पटरियों के पास बसी झुग्गियां हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राजधानी दिल्ली में करीब दस लाख से अधिक गरीब बेघर हो जाएंगे। लिहाजा, प्रदेश कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले को लेकर समीक्षा याचिका दायर करेगी। अनिल चौधरी ने कहा कि जेजे कलस्टर में रह रहे लोगों की बर्बादी के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।

#Congress #SupremeCourt #DelhiSlum